रिअलिटी शो सच का सामना में शामिल एक महिला प्रतिभागी पर
हाँ, की है प्रेमी से तुमने
थोड़ी सी बेवफाई
माँ-बाप से झूठ भी बोली हो
किसी की चोट पर ख़ुशी होती है
यह राज भी तुम्ही खोली हो!
हथेली रंग ली है
सपने चुराएहै
सहेली की आंसू से
काजल भी सजाए हैं !
पर इन आँखों से अब भी
क्यों मासूमियत चहकती है
सम्पर्पण की आंधी से
तेरी सांसें जैसे बहकती है!
क्यों अब भी तेरा चेहरा
लगता है सच की ओस mein
भींगा अधखिला गुलाब
क्यों भीतर से निकलती है दुआ
मिले तुझे जहाँ की खुशियाँ
पूरे हो तेरे हर ख्वाब !
हाँ] मान लेती हो तुम
की परिस्थितियों ने
बना दिया है तुम्हे कुछ गन्दा
पर यकीं मानो
हो जायेगी दुनिया बेहद हसीं
गर तुम सा हो जाए
हर बन्दा!
छैला संदु पर बनी फिल्म को लेकर लेखक-फिल्मकार में तकरार
-
मंगल सिंह मुंडा बोले, बिना उनसे पूछे उनके उपन्यास पर बना दी
गई फिल्म, भेजेंगे लिगल नोटिस जबकि निर्माता और निर्देशक का
लिखित अनुम...
8 वर्ष पहले
माँ-बाप से झूठ भी बोली हो
जवाब देंहटाएंकिसी की चोट पर ख़ुशी होती है
यह राज भी तुम्ही खोली हो!
पटना का पूरा टोन है आपकी लेखनी में...
saurabh kunal